गाजीपुर: बाराचवर ब्लाक में रामपुर से राजकिशोर व महुवारी में स्वामीनाथ यादव ग्राम प्रधान निर्वाचित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाराचवर ब्लाक मुख्यालय परिसर में सोमवार के दिन ग्राम प्रधान पद के हुए उपचुनाव की मतगणना का परिणाम चौकाने वाला आया दोनो ग्राम पंचायतो मे सहानुभूति की नही बल्कि नये चेहरे निर्वाचित घोषित हुए। ग्राम पंचायत रामपुर उर्फ मुबारक व अफलेपुर उर्फ महुवारी की मतगणना सुबह आठ बजे मु0बाद तहसीलदार घनश्याम व एआरओ जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बीके सिंह की देखरेख मे कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर उर्फ़ मुबारकपुर की मतगणना अधिकारी संतोष कुमार यादव तथा अफले पुर उर्फ महुवारी के मतगणना अधिकारी अशोक कुमार सिंह के द्वारा शुरू की गई, जो तीन-तीन राउंड की हुई। जिसमें शुरू से ही दोनों विजयी हुए उम्मीदवारो की बढ़त बनी रही। जिसका
लगभग ग्यारह बजे तक परिणाम आ गया। जिसमें रामपुर उर्फ मुबारक में सुरक्षित सीट पर राजकिशोर राम 341 वोट पाये। वहीं दूसरे स्थान पर मृतक ग्राम प्रधान श्रीकृष्ण राम की पत्नी अतवरिया देवी को 219 वोट पाकर संतोष करना पड़ा तथा राम लोरिक को 170 व सुरेन्द्र राम को 168 वोट मिला। इस प्रकार 122 मतो से राजकिशोर विजयी घोषित हुए। अफले पुर उर्फ महुवारी में अनारक्षित सिट पर स्वामी नाथ यादव 365 वोट प्राप्त किये तो वही रमांशकर राम को 321 व राधेश्याम राजभर को 230 तथा मृतक ग्राम प्रधान यमुना राम के पुत्र दीनदयाल राम 201वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे ।
इस प्रकार स्वामीनाथ अपने प्रतिद्धदी को 44 वोटो से हराकर विजयी हुए।नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को एआरओ बीके सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र देने का काम किया गया साथ में तहसीलदार घनश्याम खंड विकास अधिकारी शुशील कुमार सिंह एडीओ आइएसबी मिठाई लाल गुप्ता एडीओ पंचायत शेषनाथ यादव भावरकोल एसओ शैलेश यादव करिमुद्दीनपुर एसओ इन्द्र कान्त मिश्रा विनय कुमार राय मुन्ना यादव अनिल कुमार कुमार शिवराज इत्यादि लोग उपस्थित थे। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सी ओ सी पी शर्मा के साथ साथ करिमुद्दीनपुर एसओ इन्द्र कान्त मिश्रा व भांवरकोल एसओ शैलेश यादव के द्वारा दोनों विजयी हुए प्रधानों को घर तक पहुँचाने का काम किया गया।