गाजीपुर: गिट्टी डालकर सौरम मोड़ से शादियाबाद तिराहा तक बना मार्ग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नंदगंज मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर नंदगंज बाजार में मुख्य मार्ग को अधूरा छोड़ देने की शिकायत करने पर पीएनसी कंपनी ने रविवार को आनन-फानन सौरम मोड़ से शादियाबाद तिराहा तक गिट्टी डालकर आवागमन के लायक बना दिया। साथ ही बरसात बाद इसे आरसीसी करने का आश्वासन भी दिया।

मालूम हो कि बरसात में बाजार में सौरम मोड़ से शादियाबाद तिराहा तक की सड़क को बिना आरसीसी किए छोड़ देने के कारण पूरे सड़क पर पानी के साथ कीचड़ ही कीचड़ हो गया था। बाजार के लोगों ने युवा बिपिन सिंह की अगुवाई में कई दिन गंदे पानी में बैठकर धरना के साथ प्रतीकात्मक रूप में पौध रोपण कर विरोध जताया था। साथ ही मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत भेज दी गई थी। 

शिकायत के 48 घंटे के अंदर पीएनसी कंपनी के अधिकारी उपस्थित होकर अधूरी जर्जर सड़क पर गिट्टी व बालू डालकर सड़क को ठीक कर दिए। साथ ही बाजारवासियों को आश्वासन दिया कि सड़क को शादियाबाद तिराहा तक आरसीसी जल्द बन जाएगा। आवागमन लायक सड़क बनने पर क्षेत्र के लोगों के साथ- साथ वाहन चालकों ने भी खुशी का इजहार किया हैं। बाजारवासी शिवप्रसाद सिंह, फौजदार यादव, सुनील सिंह, बाबूलाल, चिटू सिंह ने इस कार्य के लिए संघर्ष करने वाले बिपिन सिंह को बधाई दी है।
'