गाजीपुर: थाना दिवस में नहीं पहुंचे अधिकारी,फरियादी मायूस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सीएम योगी के निर्देश के बावजूद अधिकारी क्षेत्र लोगों की समस्या को सुलझाने के प्रति गंभीर नहीं दिखाई दे रहे। शनिवार को कोतवाली पर आयोजित थाना दिवस में देखने को मिला। जहां फरियादी सुबह 9 बजे से ही थाने पर पहुंचने लगे, वहीं दिवस प्रभारी और कोतवाल लगभग साढ़े ग्यारह बजे तक भी नहीं पहुंच पाए।
शनिवार को जिले के कई थानों में ऐसा हाल पाया गया। प्रार्थना पत्र लेने वाला कोई नहीं मिलने के कारण थाने पहुंचे दर्जनों फरियादी उमस भरी भीषण गर्मी में खड़े खड़े पसीना पोंछते रहे। थाने पर आने वाले ज्यादातर मामले राजस्व से जुड़े होते हैं, जिसमें कभी- कभी हत्या तक हो जाती है।
सोनभद्र में बीते दिनों राजस्व के मामले को लेकर 10 लोगों की हुई हत्या और दो माह पूर्व थाना क्षेत्र में हुई बहरियाबाद थाना क्षेत्र निवासी सुरेंद्र यादव की हत्या जैसे उदाहरण मौजूद है। बावजूद इसके थाना दिवस में समय से अधिकारियों का न पहुंचना थाना दिवस के प्रति उनकी उदासीनता को दर्शाता है।