गाजीपुर: सर्राफा व्यवसायी का अपहरण करने में एक लाख इनामी शिवा बिंद का हाथ- एसपी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एक बार फिर सुर्खियों में आया एक लाख का इनामियां शिवा बिंद। 15 जुलाई को नंदगंज थाना क्षेत्र के सिरगिथा गांव से सर्राफा व्यवसायी का अपहरण किया था। पुलिसिया कहानी अनुसार करन सेठ को अपहरण करके सभी बदमाश बिहार बार्डर पर एक ढाबा पर गाड़ी रोककर शराब पिये और खाना खाने लगे तभी बदमाशों को चकमा देकर सर्राफा व्यवसायी गुरुचनन उर्फ करन सेठ मौके से फरार हो गया।
सर्राफा व्यवसायी से पुलिस टीम ने जब पूछताछ किया तो सर्विलांस के माध्यम से चार अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम व पता में सुहवल थाना क्षेत्र के अड़रिया गांव निवासी दीपक यादव, रेवतीपुर गांव निवासी अमित राय, नगसर नेवाजू राय निवासी अनुराग दूबे तथा प्रकाश राय उर्फ बीनू राय है। इनके पास से एक स्कार्पियों, इंडिका कार, एक पिस्टल व एक तमंचा बरामद किया गया।
जिसमे अमित राय पर रेवतीपुर, भांवरकोल, नंदगंज में आठ मुकदमा दर्ज है। दीपक यादव पर कोतवाली, नंदगंज में चार मुकदमा दर्ज है। फरार अभियुक्तों में एक लाख इनामी शिवा बिंद, मोहित वर्मा व राहुल राय है। जिसकी गिरफ्तार के लिए टीम छापामारी कर रही है। पकड़ने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी धर्मवीर सिंह, नंदगंज थानाध्यक्ष विनित राय, उप निरीक्षक विजय यादव, सिपाही संजय कुमार पटेल, संजय, भईया लाल, रामप्रताप, विकास, आशुतोष, ओमप्रकाश आदि लोग शामिल थे।