गाजीपुर: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में शुल्क वृद्धि को लेकर समाजवादी पार्टी ने किया धरना-प्रदर्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में शुल्क वृद्धि को लेकर समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय समता भवन से जुलूस निकालकर सरजू पांडेय पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा. नन्हकू यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय कर रही है। एक तरफ नि:शुल्क शिक्षा का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है तो दूसरी तरफ हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा में शुल्क बढ़ा रही है। इससे गरीब छात्र-छात्राओं पर भारी बोझ आयेगा। राजकीय एवं अनुदनित विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है और चिकित्सालयों में भी डाक्टरों की कमी है।
प्रदेश में कानून व्यवस्था दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। वित्तविहीन शिक्षकों का मानदेय बढाने के बजाये बंद कर दिया गया है जिससे सभी वित्तविहीन शिक्षक भुखमरी के कगार पर आ गये हैं। ऐसे विद्यालय बंद होते जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले किसान व मजदूरों की बच्चे व बच्चियों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश सरकार कर रही है। जिसका प्रदेश की जनता पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। धरने में मुख्य रुप से जिलाधिकारी को संगठन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
इस धरने में पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, राजेश कुशवाहा, गोपाल यादव, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, अशोक कुमार बिंद, शिवशंकर यादव, चंद्रशेखर यादव, रणजीत यादव, अमला यादव, सदानंद यादव, विवेक सिंह शम्मी, परशुराम बिंद, अमित सिंह लालू, डा. समीर सिंह, तहसीन अहमद, राकेश यादव, राहुल सिंह, रवि यादव, राजेंद्र यादव, आत्मा यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, शहनवाज खां, सोनू, संतोष राय, चंद्रिका यादव, रामाशीष यादव, बिरनो ब्लाक प्रमुख प्रवीण यादव, सच्चेलाल यादव, चौथी यादव, अरुण कुशवाहा, जमालुद्दीन, पप्पू यादव, नगीना यादव, शिवकुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने किया।