गाजीपुर: आयुष्मान योजना लाभार्थियों का बनेगा गोल्डेन कार्ड
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान) के लाभार्थियों को योजना का गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए पहली से 27 अगस्त तक अभियान चलेगा। सीएमओ जीसीमौर्य ने यह जानकारी दी है। बताए कि डीएम के बालाजी के निर्देश के तहत गोल्डेन कार्ड हर ब्लाक मुख्यालय के स्वास्थ्य केंद्र पर बनेगा। इसके लिए तारीख निश्चित की गई है।
उसके लिए लाभार्थी को योजना का पत्र, आधार कार्ड अथवा राशन कार्ड लाना जरूरी होगा। इलाकाई आशा बहू लाभार्थी को इसकी सूचना देगीं। तय कार्यक्रम के मुताबिक पहली अगस्त को जिला महिला चिकित्सालय, दो अगस्त सैदपुर, तीन अगस्त बिरनो, पांच अगस्त जमानियां, छह अगस्त देवकली, सात अगस्त करंडा, आठ अगस्त भदौरा, नौ अगस्त मिर्जापुर (सादात),13 अगस्त गोड़उर,14अगस्त रेवतीपुर, 16 अगस्त मनिहारी, 17 अगस्त बाराचवर, 19 अगस्त मुहम्मदाबाद, 20 अगस्त जखनियां, 21 अगस्त कासिमाबाद, 22 अगस्त गहमर, 24 अगस्त सुभाखरपुर, 26 अगस्त मरदह और 27 अगस्त को शेरपुर में कैंप लगेगा।