Today Breaking News

गाजीपुर: राजनीति के मापदंड हैं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी- डा. सानंद सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के 12वीं पुण्‍यतिथि पर दिल्‍ली में विजय घाट पर श्रद्धांजलि कार्याक्रम सोमवार की सुबह राम धुन से शुरु हुआ। श्रद्धांजलि कार्याक्रम में सभी राजनैतिक दल के नेताओं ने भाग लिया। सत्‍यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. सानंद सिंह विजय घाट पर पहुंचकर चंद्रशेखर जी के समाधि‍ पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि देते हुए डा. सानंद सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी राजनीति के मापदंड हैं, उन्‍ही से हिंदुस्‍तान में सभी नेताओं का कद नापा जाता है। छोटे से किसान के घर में जन्‍मे चंद्रशेखर जी अपने संघर्ष के बदौलत प्रधानमंत्री के कुर्सी पर पहुंचे थे। 

चंद्रशेखर जी जीवन-पर्यत्‍न कभी अपने आदर्श और सिद्धांतों से समझौता नही किया। कभी भी कुर्सी और पद की लालच नही की। डा. सानंद सिंह ने बताया कि चंद्रशेखर जी से मेरा पारिवारिक संबंध है। मेरे पिता सत्‍यदेव सिंह और चंद्रशेखर जी सतीश डिग्री कालेज बलिया में एक साथ पढ़ते थे। वर्तमान में मैं इस कालेज में एसोसिएट प्रोफेसर हूं। श्री सिंह ने बताया कि चंद्रशेखर जी विपक्ष में रहकर भी धैर्यपूर्वक संघर्ष करते हुए अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त किये, उन्‍होने कभी भी जाति, धर्म की राजनीति नही किया। वह हमेशा गरीब व किसान की लड़ाई लड़ते थे। चंद्रशेखर जी स्‍वयं में एक दल थे। आये हुए अतिथियों का आभार राज्‍यसभा सदस्‍य नीरज शेखर ने किया।

'