गाजीपुर: चिकित्सकीय जांच कर प्रशिक्षित किए हज यात्री
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मखजनुल उलूम दीनिया मदरसा में सोमवार को हज यात्रियों के लिए शिविर लगाया गया। इसमें 85 हज यात्रियों को प्रशिक्षण देकर टीका करण कराया गया। हज यात्रियों को प्रशिक्षण देते हुए मौलाना अहमद खान ने कहा कि हज के लिए जाने वाले अपने मुबारक सफर शुरू करने से पहले खास चीज पर ध्यान देने की जरूरत है। हज के समय सभी हाजियों को इल्म के एतबार से बड़े इत्मिनान से अमल करना चाहिए, क्यों कि इसके बिना हज मुकम्मल नहीं हो सकता है।
साथ ही साथ हज पर जाने से पहले यह जरूरी है कि सबसे मिलकर गिला-शिकवा के लिए माफ़ी मांग कर कर्ज अदायगी करने के बाद ही हज पर जाना चाहिए, तब ही हज कबूल होगा। उन्होंने यह भी बताया कि हज के सारे अमल मक्का में होता है और जियारत मदीना में। प्रशिक्षण के बाद सदर अस्पताल से आयी चिकित्सकों की टीम के प्रभारी डा. मुहम्मद काजिम के नेतृत्व में 85 हज पर जाने वाले लोगों का टीकाकरण कर प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर मौलामा उमर, मौलाना अब्दुल मालिक, मौलाना उमर, मौलाना हम्माद, कारी आफताब, कारी इफ्तेखार, मकसूद अंसारी, साजिद अंसारी, सुरैया बानो, फैयाज, एमामुद्दीन, अजय यादव आदि मौजूद रहे।