गाजीपुर: प्याज लदे ट्रक से 20 मवेशी बरामद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर-मऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की भोर में एसओ श्यामजी यादव एवं मटेहु पुलिस चौकी प्रभारी फूलचन्द्र पाण्डेय वाहन चेकिंग कर रहे थे । इस दौरान मटेहु पुलिस चौकी के पास प्याज लदी ट्रक को पुलिस ने रोक कर जांच की तो अंदर 20 की संख्या में मवेशी मिले। पशु तस्करों द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए ऊपर प्याज की बोरिया लाद कर नीचे पशुओं रखा गया था। कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक सहित उस पर सवार पशु तस्कर भागने में सफल हो गए। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। बरामद पशुओं को गो- आश्रय स्थल भेजवाया गया। पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।

'