गाजीपुर: उप चुनाव में सपा की शानदार जीत तयः राधेमोहन सिंह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सपा के पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह का दावा है कि जिला पंचायत की करंडा तृतीय सीट के उप चुनाव में उनकी पार्टी की शानदार जीत तय है। श्री सिंह ने निर्वाचन क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा करने के बाद कहा कि अव्वल तो सपा उम्मीदवार मीरा यादव के पक्ष में लहर है। उनके पति विजय यादव पप्पू की हत्या से लोग खासकर महिलाओं में मीरा यादव को लेकर सहानुभूति है। वह उन्हें शानदार जीत के साथ जिला पंचायत में भेजने का मन बना चुकी हैं। अपने दौरे में पूर्व सांसद उस क्षेत्र के अगड़े बाहुल्य गांवों में पहंचे थे। इस बाबत एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अगड़ों के मन में भी सपा उम्मीदवार के लिए पूरी हमदर्दी है। चुनाव मैदान में भाजपा उम्मीदवार की मौजूदगी बस औपचारिकता भर है।
बातचीत में राधेमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश विधानसभा की 12 सीटों पर होने वाले उप चुनावों में भी सपा की जीत होगी। दरअसल, बीते लोकसभा चुनाव में लोग भाजपा के छलावे में आ गए, लेकिन अब लोगों को हकीकत का पता चल चुका है। प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था और रसातल की ओर जा रही देश की अर्थ व्यवस्था से आमजन खुद को ठगा महसूस कर रहा है। देश की अर्थव्यस्था को लेकर मोदी सरकार की बैचेनी इसका स्पष्ट संकेत है। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री के कबूलनामे से लोग हतप्रभ हैं। अति पिछड़ों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इसका भले ढिढोरा पीटे लेकिन अति पिछड़ों को पता है कि उनके लिए यह काम सबसे पहले सपा की सरकार की थी। उसके बाद सपा की पूर्ववर्ती सरकार दोबारा यह व्यवस्था लागू कराई, लेकिन केंद्र की तत्कालीन सरकारों ने उसे मुुकम्मल कानूनी जामा नहीं पहनने दिया और अब केंद्र में भी
भाजपा की सरकार है, लेकिन उसे भी प्रदेश सरकार के इस फैसले पर आपत्ति है। साफ है कि भाजपा अति पिछड़ों की भावनाओं से खेल रही है। एक अन्य सवाल पर राधेमोहन सिंह ने दोहराया कि बसपा की ओर से एकतरफा गठबंधन तोड़ने का सीधा लाभ सपा को मिल रहा है। लोगों को पूरा एहसास हो गया है कि धर्म के नाम पर समाज को खंडित करने वाली ताकतों को रोकने का माद्दा सिर्फ और सिर्फ सपा के पास है। इसके लिए समाजवादी अपना सब कुछ न्यौछावर कर सकते हैं। इस बात का गवाह बीता लोकसभा चुनाव है।