Today Breaking News

गाजीपुर: बिजली कटौती पर हंगामा, चक्काजाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अघोषित कटौती और बिगड़े शेडयूल से नाराज उपभोक्ताआें का आक्रोश रविवार को सड़क पर दिखा। सनेहुआ चट्टी पर देर शाम बिजली कटौती को लेकर मऊ व कासिमाबाद मार्ग पर जाम कर दिया। ग्राम सभा देवली, दुधौड़ा, असना, घरिया, महिपालपुर, भदसा, गोपालपुर के लोग प्रदर्शन में शामिल हुए। उनका कहना था कि ग्रामसभाओं में बिजली मात्र दो से चार घंटे ही मिल रही है। खंभा टूट जाता है। कहीं से बिजली फाल्ट हो जाता है, तो सनेहुआ पावर हाउस से कोई बिजली कर्मचारी उसकी मरम्मत के लिए कि नहीं आता है।

रविवार को विद्युत कर्मियों पर भेदभाव और कुछ इलाकों को कम आपूर्ति की बात कहकर लोग सड़कों पर उतरे। आरोप लगाया कि क्षेत्र में बिजली 18 घंटे मिलती है, लेकिन इस ग्रामसभाओं में चार घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही है। कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी महमूद अली के समझाने के बाद भी भीड़ के लोग नहीं मान रहे थे। उनका कहना था कि एसडीओ आएंगे, उन्हीं से बात की जायेगी। कुछ घंटों के बाद तहसीलदार कासिमाबाद विराग पांडेय वहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि जो भी बिजली की समस्या है, उसको हम जल्द से जल्द ठीक करा देंगे तब जाकर जाम समाप्त हुआ। कासिमाबाद थानाध्यक्ष केके मिश्रा, बहादुरगंज चौकी इंचार्ज सुनील कुमार शुक्ला, जेपी यादव मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।
'