Today Breaking News

गाजीपुर: जननी सुरक्षा योजना में गड़बड़ी पर जिलाधिकारी के.बालाजी ने लगाई फटकार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंगलवार को राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, जेएस0वाई के भुगतान,मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, ईएमटीएस 108/102 सेवाएं, आशा कार्यक्रम, रोगी कल्याण समिति, उपकेन्द्र अनटाइड फण्ड एवं अन्य महत्तपूर्ण बिन्दूओ पर ब्लाकवार समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान उन्होने जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत माह जून 2019 की तुलनात्मक स्थिति की जानकारी ली तथा  प्रसव उपरान्त लाभार्थियों एंव आशाओ को दिये जाने वाले जेएसवाई में कम भुगतान  वाले ब्लाको पर तथा योजना की लिखित रूप से रिपोर्ट न उपलब्ध कराने वाले चिकित्सा ईकाइ नाराजगी व्यक्त करते हुए  फटकार लगाई तथा जननी सुरक्षा योजना मे लाभार्थियो एंव आशाओ को शत-प्रतिशत भुगतान किये जाने हेतु निर्देश दिया। माताओे का टीकाकरण में बताया गया कि क्रमिक उपलब्धि 21665 है जो लक्ष्य का 18 प्रतिशत है। 

शिशुओं के टीकाकरण मे बीसीजी, पोलियो, मिजिल्स रूबेला प्रथम  की जानकारी ली जिसमें जखनियां, जमानियां, बाराचवर, सैदपुर के कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की तथा शत प्रतिशत टीकाकरण का निर्देश दिया। मातृत्व मृत्यु समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 15 महिलाओ की मृत्यु हुई है जिसका कारण पूछा। आशाओ के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुए उनके शत प्रतिशत भुगतान एंव कासिमाबाद, सैदपुर, मीरजापुर,जमानियां में रिक्त पदो को देखते हुए जहा आशाओ का स्थान रिक्त है उन्हे ततकाल नियुक्त करने का निर्देश दिया।  

जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।  जिलाधिकारी ने ईएमटीएस में 108 सेवाएं एवं राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवाएॅ 102 की समस्याओ, पीएचसी, सीएचसी पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी ली। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी मौर्या, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डीपीएम प्रभुनाथ,  जिला कार्यक्रम अधिकारी  समस्त एमओवाईसी उपस्थित थे।

'