गाजीपुर: ढाई वर्ष पूर्व बना सरकारी पक्का मकान जमीनदोज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सरकारी योजना के तहत मिला सोनियापार गांव की एक महिला का आवास बारिश के पानी में गिरकर धाराशायी हो गया। प्रधानमंत्री योजना के तहत मात्र ढाई वर्ष पहले ही इस आवास का निर्माण कराया गया था। बीते सप्ताह इसके जमीनदोज हो जाने के बाद अपने दिव्यांग बेटे को लेकर महिला बगल के ही एक जर्जर झोपड़े में रह रही है।
मुसहर बिरादरी निवासिनी उर्मिला देवी के पति महेन्द्र की मौत किसी बिमारी के कारण लगभग आठ वर्ष पहले ही हो गई थी। अपने इकलौते विकलांग बेटे जूठन को लेकर वह अपना जीवन यापन कर रही थी। इस दौरान प्रधानमंत्री योजना के तहत 2016-17 में उसे एक आवास आवंटित हुआ तो सिर पर पक्का छत पाकर वह खुश हो उठी थी। एक सप्ताह पहले उसका पक्का आवास भी बारिश के पानी की बौछारें नहीं सह सका और गिरकर धाराशायी हो गया। जिससे उर्मिला अपने बेटे को लेकर एक बार फिर मुफलिसी का दौर सहने को विवश है। लोगों ने बताया कि आवास के निर्माण में दोयम दर्जे की सामग्री का उपयोग किया गया था।