Today Breaking News

गाजीपुर: सचल जांच वाहन ने जांचे 33 नमूने

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद खाद्य पदार्थों के मिलावट की जांच के लिए आयी मोबाइल यूनिट गतिशील शनिवार को तहसील मुख्यालय पर पहुंचा। इस दौरान कुल 33 खाद्य पदार्थों के नमूने की जांच की इसमें 28 मानक के अनुरूप मिले। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के देखरेख में तहसील मुख्य गेट के पास अगल-बगल के मिठाई दुकानों से नमूने मंगाकर जांच की। 

उसके पश्चात बाजार में वाहन पहुंचा और वहां पर खाद्य तेल आदि के नमूनों की जांच की गई। गतिशील वाहन के पहुंचने पर बाजार में पहले तो दुकानदार थोड़ा सशंकित हुए लेकिन अधिकारियों ने इस जांच के लाभ के बारे में समझाकर नमूना लेकर जांच की। जांच टीम में वरिष्ठ खाद्य विश्लेषक अखिलेश कुमार, लैब सहायक अरूण प्रताप, अभिहित अधिकारी अजीत मिश्रा, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपी यादव, श्रीराम यादव, देवेश तिवारी, सहायक रवि कुमार आदि थे।
'