गाजीपुर: तहसील मुख्यालय से सलेमपुर मोड़ तक डेढ़ घंटा लगा जाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय से सलेमपुर मोड़ तक मंगलवार को सुबह करीब डेढ़ घंटा तक जाम लगा रहा। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। प्रशासनिक अधिकारी लगातार अभियान चलाकर अतिक्रमण नहीं हटवाते हैं। इसके चलते प्रतिदिन यहां पर जाम लगता है। इसे लेकर जाम में फंसे लोगों में आक्रोश देखा गया।
नगर के तहसील मुख्यालय से होकर गुजर रही गाजीपुर-चितबड़ागांव मुख्य सड़क पर दिन में बार-बार जाम लगता है। स्टेट बैंक पेट्रोल पंप के पास से लेकर तहसील बंगला चहारदीवारी, महिला चिकित्सालय, शहीद पार्क, तहसील तिराहा, नगर पालिका गेट, यूनियन बैंक रोड, दाउदपुर, सलेमपुर तक दोनों पटरियों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। नगर पालिका की ओर से अपने कार्यालय के सामने ठेला व वाहन न खड़ा होने पाए इसको लेकर गेट के एक तरफ पानी का टैंकर व दूसरे तरफ ट्रैक्टर ट्राली खड़ा कर दिया गया। इसके बावजूद उन वाहनों के आगे सड़क तक ठेला लगाना शुरू हो गया है।
इस मुख्य सड़क पर ही करीमुद्दीनपुर, बाराचवर आदि जगहों के लिए जाने वाले निजी सवारी वाहनों का स्टैंड बना दिया गया है। वाहन चालक अपने वाहनों को बेतरतीब खड़ा कर दे रहे हैं इससे जाम की समस्या पैदा हो रही है। केशरी मोड़ के आगे सड़क पर भारी वाहन खड़ीकर गिट्टी बालू गिराने या ट्रांसपोर्ट का सामान उतारने का कार्य कराए जाने से दोनों ओर से वाहन आने पर जाम की समस्या पैदा हो जा रही है।
जाम की समस्या से परेशान लोगों की शिकायत पर करीब एक पखवारे पूर्व उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने तहसील गोलंबर से केशरी मोड़ तक अभियान चलाकर ठेला आदि हटवाया था। बाद में अभियान पर पता नहीं किन वजहों से विराम लगा दिए जाने से समस्या जस की तस बन गई है। इधर, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अब जेसीबी लेकर अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त कर अवैध निर्माण को पूरी तरह से साफ कराया जाएगा।