Today Breaking News

गाजीपुर: श्रद्धा के साथ मनी ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर बालकृष्ण महाराज की पुण्यतिथि

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जखनियां अध्यात्म जगत में मजबूत स्तंभ के रूप में स्थापित सिद्धपीठ हथियाराम मठ के 25वें पीठाधीपति ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी बालकृष्ण यति महाराज देशभर के संत, विद्वतजनों में पूजनीय रहे हैं। उनके ज्ञान व तप का लोहा पूरा संत समाज मानता रहा है। उनके प्रकाश से ही आज यह सिद्धपीठ अलौकिक है। यह बातें पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति महाराज ने सोमवार को ब्रह्मलीन बालकृष्ण यति महाराज की छठवीं पुण्यतिथि पर कहीं।

सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर लगातार दो माह तक चलने वाले चातुर्मास महायज्ञ के मध्य ब्रह्मलीन यति महाराज की पुण्यतिथि वैदिक व धाíमक रीति-रिवाजों के साथ मनाई गई। भवानीनंदन यति महाराज ने सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में रुद्राभिषेक किया। इसके पहले सिद्ध संतों की समाधि स्थल पर माल्यार्पण व आरती उतारकर गुरु पूजन करते हुए ब्रह्मलीन गुरुजनों को श्रद्धांजलि अíपत की गई। ब्रह्मलीन यति महाराज द्वारा स्थापित कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों को वस्त्र दान किया गया। 

इसके साथ ही सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी श्रवण तिवारी को सिद्धपीठ की ओर से गो दान किया गया। श्रद्धालुओं ने भंडारा में महाप्रसाद ग्रहण किया।  स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य ब्रह्मचारी संत डा. रत्नाकर त्रिपाठी, भूतपूर्व कर्नल आरपी सिंह, मंजू सिंह, सर्वेश त्रिपाठी, काशी से आए प्रकांड वैदिक विद्वान व चातुर्मास महायज्ञ के प्रधान आचार्य सुरेश त्रिपाठी, श्रवण तिवारी, अमिता दुबे, चंद्रशेखर सिंह, अर्चना सिंह, रिकू सिंह, लौटू प्रसाद आदि थे।
'