Today Breaking News

गाजीपुर: पालीथिन जब्त कर 16 हजार रुपये वसूले जुर्माना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां प्रतिबंधित पालीथिन को लेकर नगर पालिका सख्त है। तहसीलदार आलोक कुमार व अधिशासी अधिकारी मोहम्मद सब्बुर कुरैशी ने बुधवार को इसके खिलाफ कस्बा बाजार में अभियान चलाया। इस दौरान ढाई किलो पालीथिन जब्त कर पांच दुकानदारों से 16 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके चलते दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

टीम सुबह कस्बा बाजार के बलुआ घाट मार्ग पर पहुंची। इसकी सूचना मिलते ही कई दुकानदारों ने दुकानों पर मौजूद पालीथिन को हटा दिया। वहीं ठेला वाले इधर-उधर भागने लगे। मेडिकल स्टोर, किराना दुकान, कास्मेटिक व सब्जी के दुकानों की जांच की गई। इस दौरान ढाई किलो पालीथिन जब्त किया गया। टीम ने 16 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। दोबारा इसका प्रयोग करने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई। 

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पालीथिन का प्रयोग बंद हो गया है। अगर कोई भी दुकानदार इसका प्रयोग करते पाया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लगातार अभियान चलाया जाएगा। कोतवाल दिलीप सिंह, नगर पालिका के कर निरीक्षक पप्पू राय, छविनाथ यादव, जमुना लाल श्रीवास्तव, राजेश उपाध्याय, सरकार राम आदि थे।
'