गाजीपुर: मेदनीपुर के किसानो को रेलवे से हक दिलायेंगे एमएलसी चंचल सिंह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एमएलसी चंचल सिंह ने रविवार को अपने कार्यालय पर जनता से रूबरू हुए। ग्रामीण अंचलो से आये हुए लोग अपनी समस्याओं से एमएलसी चंचल सिंह को अवगत कराया। सबसे ज्यादा बिजली, नाली-खड़जा व पेयजल की समस्याएं है। एमएलसी चंचल सिंह ने तत्काल संबंधित अधिकारियो से वार्ता कर इन समस्याओं को दूर करने के लिए कहा। इसके बाद ताड़ीघाट मेदनीपुर के किसानो ने रेल विभाग द्वारा उचित मुआवजा न देने के संदर्भ में अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर एमएलसी ने जिलाधिकारी से वार्ता कर मेदनीपुर ताड़ीघाट के किसानो को रेल द्वारा उचित मुआवजा दिलवाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जो मुआवजा सोनवल आदि गांव में दिया गया है उसको रेल अधिकारियो से वार्ता कर किसानो को मुआवजा दिलवाया जाये। एमएलसी ने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता है कि किसानो की समस्याओं को तत्काल दुर किया जाये।