गाजीपुर: कट्टा सटाकर महिला से 50 हजार की लूट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात नगर स्थित यूबीआई की मुख्य शाखा से गुरुवार की दोपहर में 50 हजार रुपये निकालकर अपने बहन के साथ बाइक से घर जा रहे खजुरा गांव निवासी अमन कुमार से बदमाशों ने तमंचा के बल लूट लिया। पीड़ित द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो हड़कंप मच गया। जगह-जगह नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की गई लेकिन उनका पता नहीं चला। बाद में एसपी डा. अरविद चतुर्वेदी दलबल के साथ पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मातहतों को निर्देश दिए।
खजुरा गांव निवासी अमन कुमार की बहन मीरा देवी क्वाटी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। स्कूल की छुट्टी के बाद भाई-बहन बैंक पहुंचे और रुपये निकाले। इसके बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे कि सैदपुर- सादात मार्ग पर सरदरपुर गांव के पास ओवरटेक कर बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। भाई-बहन कुछ समझ पाते इससे पहले ही एक बदमाश बाइक की चाबी निकाल लिया और दूसरे ने तमंचा सटा दिया।
खजुरा गांव निवासी अमन कुमार की बहन मीरा देवी क्वाटी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। स्कूल की छुट्टी के बाद भाई-बहन बैंक पहुंचे और रुपये निकाले। इसके बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे कि सैदपुर- सादात मार्ग पर सरदरपुर गांव के पास ओवरटेक कर बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। भाई-बहन कुछ समझ पाते इससे पहले ही एक बदमाश बाइक की चाबी निकाल लिया और दूसरे ने तमंचा सटा दिया।
तमंचा सटाने वे डर गए, तब तक बदमाश जेब से रुपये व मोबाइल निकालकर चलते बने। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित द्वारा की सूचना सादात पुलिस को दी गई। मौके पर थानाध्यक्ष रवींद्र भूषण मौर्य पहुंचे और पूछताछ किए। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से कुछ साक्ष्य मिले हैं। इसके आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।