Today Breaking News

गाजीपुर: बिजली विभाग के दो एक्सईन पर डीएम खफा, गैरहाजिरी पर कार्रवाई के लिए बोले

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वाकई विद्युत कर्मी बेलगाम हो गए हैं। मंगलवार को सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विद्युत वितरण खंड प्रथम के एक्सईएन मनीष कुमार निषाद तथा खंड द्वितीय के एक्सईएन एसके सिंह नदारद रहे। डीएम के बालाजी ने उनकी नामौजूदगी को गंभीरता से लिया। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए ऊपर के अधिकारियों को चिट्ठी भेजने को कहा।

इसी क्रम में एक्सईएन नलकूप का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया। तहसील दिवस में कुल 159 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनमें दस का मौके पर निस्तारण हुआ।  इस मौके पर डीएम ने पिछले समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को  एक सप्ताह के भीतर जांचोपरांत निष्पक्ष निस्तारण कराते हुए अवगत कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

कार्यक्रम में पुसिस कप्तान डॉ.अरविंद चतुर्वेदी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। उधर सैदपुर में संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम वेद प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में मना। कुल 146 आवेदन पत्रों में दो का मौके पर निस्तारण हुआ। कासिमाबाद में एसडीएम मंशा राम की अध्यक्षता में 94 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। उसमें मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हो पाया।

मुहम्मदाबाद में 177 आवेदन पत्रों में नौ, जमानियां 60 में एक, सेवराई 54 में चार और तहसील जखनियां में 166 आवेदन पत्रों में पांच मौके पर निस्तारित हुए। उसमें पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। वैसे बताया गया है कि विद्युत वितरण खंड दो के एक्सईएन एसके सिंह के भाई की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। यह सूचना मिलने के बाद ही वह भाई के पास चले गए, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि आपात स्थिति में मुख्यालय छोड़ने से पहले उन्हें डीएम को तो सूचना देनी चाहिए थी।
'