Today Breaking News

गाजीपुर: बद से बदतर होती जा रही विद्युत व्यवस्था

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बद से बदतर होती जा रही बिजली समस्या ने लोगों का सुख चैन छीन लिया है। इसके चलते लोगों में आक्रोश है। अघोषित बिजली कटौती से लोगों को रात में नींद और दिन में चैन नहीं मिल पा रहा है। इससे लोगों में चिड़चिड़ापन बढ़ गया है। नींद पूरी न होने से लोग बीमार होते जा रहे हैं। बिजली कटौती से लोग खासे परेशान हो गए हैं। अधिकतर समय तक बिजली गायब ही रहती है। 

बिजली की इस स्थिति से गांव में पेयजल संकट खड़ा हो गया है। गर्मी का मौसम भी ऐसा है जब प्रत्येक ग्रामीणों को बिजली और पानी दोनों की अति आवश्यकता है, लेकिन लोगों को यह दोनों नहीं मिल पा रही है। पूर्व प्रधान बारा मंजूर खां का कहना है कि अगर बिजली की यही स्थिति रही तो गांव में बिजली विभाग के खिलाफ जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। सैयद जावेद कहते हैं कि बिजली पानी की आपूर्ति के लिए विभाग ने कोई रणनीति नहीं बनाई और न ही कोई प्रयास किया। राहुल राय तथा गुफरान खां ने भी बिजली व्यवस्था को अत्यंत खराब बताते हुए समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन करने की बात कही।
'