गाजीपुर: अनियंत्रित आटो पलटी, छह यात्री जख्मी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां कोतवाली क्षेत्र के बरूइन गांव स्थित महाविद्यालय के पास अनियंत्रित आटो बाइक में टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे पलट गई। इससे उसमें सवार छह लोग घायल हो गए। आसपास के लोग सभी को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
स्टेशन से सवारी भरकर चालक असैचंदपुर जा रहा था। ओवरलोड होने के चलते आटो बरूइन गांव स्थित महाविद्यालय के पास अनियंत्रित होकर बाइक में धक्का मारते हुए पलट गई। इससे उसमें सवार चंदौली जनपद के सकलडीहा निवासी सोनवासी (55) व शकुंतला (22) व रावतपुर निवासी भोली देवी (50), असैचंदपुर निवासी राजेश कुमार (18), व सुहवल निवासी बबिता देवी (27), पुत्र आकाश (1) व बाइक चालक रामविलास (55) घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के साथ ही सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाए। स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक डा. आनंद कुमार ने सोनवासी, शकुंतला व भोली की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
स्टेशन से सवारी भरकर चालक असैचंदपुर जा रहा था। ओवरलोड होने के चलते आटो बरूइन गांव स्थित महाविद्यालय के पास अनियंत्रित होकर बाइक में धक्का मारते हुए पलट गई। इससे उसमें सवार चंदौली जनपद के सकलडीहा निवासी सोनवासी (55) व शकुंतला (22) व रावतपुर निवासी भोली देवी (50), असैचंदपुर निवासी राजेश कुमार (18), व सुहवल निवासी बबिता देवी (27), पुत्र आकाश (1) व बाइक चालक रामविलास (55) घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के साथ ही सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाए। स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक डा. आनंद कुमार ने सोनवासी, शकुंतला व भोली की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।