Today Breaking News

गाजीपुर: अस्पताल में गंदगी देख भड़कीं प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रमुख सचिव युवा कल्याण उप्र शासन डिम्पल वर्मा ने शुक्रवार को जनपद गाजीपुर मे नोडल अधिकारी के रूप में स्थलीय निरीक्षण किया तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक की। निरीक्षण के दौरान उन्होने जिला अस्पताल, सदर तहसील, आरटीआई मैदान में बन रहे मेडिकल कालेज एव सदर तहसील का स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी ली। सर्वप्रथम जिला अस्पताल पहुचकर डिजिटल एक्स-रे कक्ष, सिटी स्कैन कक्ष, इमरजेंशी वार्ड एंव कक्ष, दवा स्टोर, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य कक्ष, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कक्ष, का निरीक्षण किया। चिकित्सको की उपस्थिति रजिस्टर, दवाओ का रजिस्टर, रोगी कल्याण रजिस्टर, चेक किया। 

अस्पताल के शौचालय में गंदगी देख नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने ततकाल साफ-सफाई तथा विद्युत, पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिया। तत्पश्चात वह सदर तहसील पहुची वहा पहुचकर उन्होंने नजारत एंव राजस्व कक्ष का निरीक्षण कर अभिलेखो की जॉच की। राजस्व कक्ष मे अभिलेखों के रख-रखाव पर प्रशंन्नता व्यक्त की। इसके बाद समस्त  जनपद स्तरीय अधिकारियो संग राईफल क्लब में जनपद मे ंचलाये जा रहे निर्माण एवं विकास कार्यो तथा कानून व्यवस्था के सम्बन्ध मे बैठक ली। बैठक में उन्होने निर्देश दिया की जनपद में अपूर्ण शौचालय को 15 जुलाई 2019 से पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाय। जनपद में छुट्टा एवं आवारा किस्म पशुओ को चिन्हित करते हुए बनाये गये पशु आश्रय केन्द्र में रखने तथा उसको चारा एंव पीने के पानी की व्यवस्था करने  का निर्देश दिया। 

बैठक  में उन्होने प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री ग्रामीण एंव शहरी आवास योजना की जानकारी, मुख्य मंत्री सामुहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, बीज, उर्वरक की उलब्धता, गन्ना भुगतान,  वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन,विधवा पेंशन एवं छात्रवृत्ति की जानकारी ली तथा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल परियोजना में जिन गॉवो में जरूरत के हिसाब से नये हैण्डपम्प लगाये जाने है वहा तत्काल लगवाने तथा जहां हैण्डपम्प रिबोर की स्थिति बन रही है उसे रिबोर करवाया जाय। जनपद में सेतु निर्माण ,सड़क निर्माण में जो भी कमियां है उसे गुणवत्तापूर्ण कार्य कराते हुए चालू कराने का निर्देश दियां। भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिया कि जिस क्षेत्र में ट्रास्फार्मर खराब है, तथा जर्जर विद्युत तार है उसे ततकाल बदले जाये। 

उन्होने सिचाई विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिया कि इस समय धान के रोपाई का समय चल रहा है जिसके लिए नहरो की साफ-सफाई कराते हुए नहरो में टेल तक पानी पहुचाया जाय जिससे किसानो को किसी प्रकार की समस्या न हो इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि जुलाई माह के प्रारम्भ  में विद्यालयों में बच्चो को वितरित की जाने वाली किताबे, शू, बैग, यूनिफार्म अवश्य वितरण कर दिया जाय। 

इसके बाद वो आरटीआई गाउण्ड में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज एंव सदर तहसील का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण का निर्देश  इसके पश्चात तहसील जखनियां स्थित अलीपुर मदरा मुसहर बस्ती में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणो की शिकायतो को सुना तथा उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। मौके पर जिलाधिकारी के.बालाजी, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, एसपीआरए, उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी जखनिया, अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
'