गाजीपुर: मां को पानी देने जा रही बालिका की कार के धक्के से मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिधउत भेभूवा गांव के पास गुरुवार को दोपहर कार के धक्के से बालिका नीतू चौहान (6) की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने घेराबंदी कर चालक को कार समेत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिधउत ग्राम पंचायत के मौजा भेभूवा निवासी नीतू दोपहर के वक्त खेत में काम कर रही मां पुष्पा को पानी देने जा रही थी। सड़क पार करने के दौरान मऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने धक्का मार दिया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बालिका की दुर्घटना में मौत होने की जानकारी होते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ देर बाद मां पुष्पा पहुंची और बेटी के शव के पास बैठ दहाड़े मारकर रोने लगी। नीतू दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटी थी। पिता रामवीर चौहान की दो वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो चुकी है। मां पुष्पा मजदूरी कर बच्चों का भरण-पोषण करती है। कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ यादव ने बताया कि पुष्पा देवी की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बेटी की राह देख रही मां को मिली मौत की खबर
सबसे लाडली बेटी नीतू से मां पुष्पा एक पल भी अलग नहीं रहती थी। मां अपनी बेटी के साथ ही हमेशा रहती थी। मगर गुरुवार को पुष्पा ने उसे यह कहकर घर रोक दिया कि दोपहर में पानी लेकर खेत में आना। खेत में काम करते-करते थक चुकी मां बेटी की राह देखने लगी। देर हुई तो गुस्सा आया। मगर उसे क्या पता था कि जिस बेटी पर गुस्सा कर रही है वह अब इस दुनिया में नहीं है। जैसे ही पुष्पा के बाबत जानकारी मिली वह मौके की ओर दौड़ पड़ी।
सिधउत ग्राम पंचायत के मौजा भेभूवा निवासी नीतू दोपहर के वक्त खेत में काम कर रही मां पुष्पा को पानी देने जा रही थी। सड़क पार करने के दौरान मऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने धक्का मार दिया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बालिका की दुर्घटना में मौत होने की जानकारी होते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ देर बाद मां पुष्पा पहुंची और बेटी के शव के पास बैठ दहाड़े मारकर रोने लगी। नीतू दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटी थी। पिता रामवीर चौहान की दो वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो चुकी है। मां पुष्पा मजदूरी कर बच्चों का भरण-पोषण करती है। कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ यादव ने बताया कि पुष्पा देवी की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बेटी की राह देख रही मां को मिली मौत की खबर
सबसे लाडली बेटी नीतू से मां पुष्पा एक पल भी अलग नहीं रहती थी। मां अपनी बेटी के साथ ही हमेशा रहती थी। मगर गुरुवार को पुष्पा ने उसे यह कहकर घर रोक दिया कि दोपहर में पानी लेकर खेत में आना। खेत में काम करते-करते थक चुकी मां बेटी की राह देखने लगी। देर हुई तो गुस्सा आया। मगर उसे क्या पता था कि जिस बेटी पर गुस्सा कर रही है वह अब इस दुनिया में नहीं है। जैसे ही पुष्पा के बाबत जानकारी मिली वह मौके की ओर दौड़ पड़ी।