गाजीपुर: मर्चरी हाउस पर अंधविश्वास का चला ड्रामा, दुर्घटना में मृत महिला का शव उपचार के लिए भेजवाया गया अस्पताल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भलें ही हम आज चांद और मंगल पर जा रहें है। मोबाइल से पल झपकते हजारो किलोमीटर दूर बात कर लें रहें है लेकिन आज भी अंधविश्वास की साया से समाज के अधिकांश लोग ग्रसित है। जिसका ताजा उदाहरण जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में देखने को मिला है। आज सुबह महाराजंगज रेलवे क्रासिंग के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार युवक व दो महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखवा दिया तबतक थोड़ी ही देर बाद मृतको के घर वालें मर्चरी हाउस पहुंचे।
पोस्टमार्टम की कागजी कार्रवाई हो ही रही थी कि मृतका जरिन के परिवार वालो ने कहा कि हमारे पीर बाबा कह रहें है कि अस्पताल लेकर जाओं और इलाज कराओं यह थोड़े ही देर में जिंदा हो जायेगी। मृतको के परिजनो से सहानुभूति रखकर पुलिस ने जिला अस्पताल गोराबाजार शव को ले जाने का परमिशन दे दिया। जहां डाक्टरो ने जांच के बाद बताया कि इसकी मौत करीब डेढ घंटे पहले ही हो गयी है। फिर परिजनो ने कहा कि हमारे पीर कह रहें कि इसको ट्रामा सेंटर ले जाइए वहां पर जरूर जिंदा हो जायेगी। करीब डेढ घंटे ड्रामा चलने के बाद पुलिस को जब सख्त रूप अपनाया तब जाकर परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हो गये और शाम के वक्त तीनो शवो का पोस्टमार्टम कराया।