Today Breaking News

गाजीपुर: सीएमओ ने नए एंबुलेंसों को दिखाई हरी झंडी


गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बेहतर चिकित्सकी व्यवस्था के साथ-साथ गंभीर बीमारियों से पीड़ित व दुर्घटना में घायल मरीजों को तत्काल इलाज के लिए सरकारी अस्पताल तक पहुंचाने के उद्देश्य से 108 एंबुलेंस के बेड़े में 10 और नए वाहन शामिल किए गए हैं। चिकित्सकीय उपकरण व स्वास्थ्य कर्मियों से लैस अब इन एंबुलेंसों की संख्या जनपद में 37 हो चुकी है।गुरुवार को सीएमओ डा. जीसी मौर्य ने इन नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न सीएचसी व पीएचसी के लिए रवाना किया।

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को चिकित्सा की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए जहां सरकारी अस्पतालों को सु²ढ़ किया जा रहा है वहीं मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए भी नि:शुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है। गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों व दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल उपचार मुहैया कराने के लिए 108 नंबर के 27 एंबुलेंस विभिन्न सीएचसी व पीएचसी सहित जिला अस्पताल में मौजूद हैं। इसके बावजूद मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए शासन को ओर से 10 और नए 108 नंबर के एंबुलेंस शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए गए हैं। 

ये वाहन गहमर, रेवतीपुर, सैदपुर, सादात, बरेसर, जंगीपुर, दुल्लहपुर, जमानियां व जिला अस्पताल में खड़े रहेंगे व जरूरत पड़ने पर सेवा प्रदान करेंगे। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल पहुंचाने व जच्चा-बच्चा को सकुशल घर छोड़ने के लिए 102 नंबर के 42 एंबुलेंस जनपद में संचालित हो रहे हैं। यही नहीं अत्याधुनिक चिकित्सकीय व्यवस्था से लैस तीन एलएस द्वारा यहां के लोगों को सुविधा प्रदान की जा रही है। इधर, सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने बताया कि शासन की ओर 108 नंबर के 10 नए एंबुलेंस उपलब्ध कराए गए हैं। गंभीर बीमारियों से पीड़ित व दुर्घटना ग्रस्त मरीजों को सरकारी अस्पताल तक पहुंचने में अब दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
'