गाजीपुर: दो संतो के मिलन से अभिभूत हुआ मुख्यमंत्री आवास
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आवास उस समय अभिभूत हो उठा जब अध्यात्म जगत के पुरोधा व सिद्धपीठ हथियाराम मठ 26 में महंत महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरक्षनाथ मठ पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जी से भेंट करने उनके मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे। सिद्धपीठ महामंडलेश्वर श्री द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। वही गोरक्षपीठ महंत उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा भी महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति को कुंभ स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सिद्धपीठ द्वारा संचालित संस्कृत विद्यालय के वैदिक बटुक आशुतोष के द्वारा प्रस्तुत किए गए संस्कृत वचन से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फेसबुक ट्विटर सहित अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया पर सिद्धपीठ के प्रति अपनी आस्था जताते हुए सिद्धपीठ के सन्तों को नमन किया। इस मिलन से अविभूत मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि “लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर सिद्धपीठ हथियाराम मठ, जखनियां, गाजीपुर के महंत महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज से भेंट की।
इस अवसर पर उन्हें प्रयागराज कुम्भ-2019 से सम्बन्धित पुस्तक उपहार स्वरूप प्रदान की। इसी मठ के बाल विद्वान आशुतोष दुबे से मिलकर, उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इतनी कम वय में ही संस्कृत भाषा में पाण्डित्य प्राप्त कर लेने वाले आशुतोष दुबे का संस्कृत ज्ञान सराहनीय, प्रेरक और अनुकरणीय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने ऑफिशियल साइट्स पर इस पोस्ट को जारी करने के बाद व तमाम अन्य माध्यमों से दो संतों के इस मिलन की खबर से सिद्धपीठ के शिष्य श्रद्धालुओं में हर्ष की लहर दौड़ गई।