Today Breaking News

गाजीपुर: वार्ता के लिए बुलाकर खुद गायब हो गए एसडीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अमीन व अनुदेशकों को समायोजन को लेकर वार्ता के लिए सदर एसडीएम बुधवार को कार्यालय बुलाए थे लेकिन वह खुद दिन भर गायब रहे। इसके विरोध में सामयिक संग्रह अमीन/ अनुदेशकों ने सरजू पांडेय पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन पर हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर आक्रोश जताया। चेताया कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

वक्ताओं ने कहा कि इसके पूर्व भी धरना-प्रदर्शन किया गया था। आचार संहिता का हवाला देते हुए डीएम, एसडीएम व तहसीलदार ने धरना स्थगित करा दिया था। चुनाव के बाद प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी से मिला तो उन्होंने समायोजन वार्ता के लिए दो दिनों का समय मांगा। 19 जून को वार्ता होनी थी। अमीन व अनुदेशक उनके कार्यालय पहुंचे तो वह दिन भर गायब रहे। इसके बाद वे सरजू पांडेय पार्क में धरना पर बैठ गए। 

वक्ताओं ने कहा कि उच्चाधिकारियों का अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके चलते आंदोलन का निर्णय लिया गया। अगर 20 जून तक समायोजन के संबंध में वार्ता नहीं हुई तो अगले दिन से क्रमिक धरना शुरू होगा। हर हाल में मांग पूरा कराकर ही दम लिया जाएगा। जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार, मिथिलेश दीक्षित, प्रेमशंकर उपाध्याय, अनिल कुमार श्रीवास्तव, विजय शर्मा, सुधीर कुमार शर्मा, जाकिर हुसैन, जन्मेजय यादव, अनिल कुमार दुबे आदि थे।
'