गाजीपुर: 650 परिवारों को वितरित किए गए सीएम आरोग्य योजना के पत्र
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेवतीपुर सीएचसी सभागार में गुरुवार को चिकित्साधिकारी डा. मनीष कुमार व भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने 650 नए परिवारों को मुख्यमंत्री आरोग्य योजना का पत्र वितरित किया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डा. मनीष ने बताया कि वर्ष 2011 में हुई सामाजिक व आर्थिक जनगणना के दौरान जो परिवार छूट गए थे, उन्हें इस योजना में शामिल किया गया है।
इन सभी परिवारों को भी अब पांच लाख रुपये सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। ओमप्रकाश राय ने कहा कि सभी लाभार्थी परिवारों को पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। जिनका वितरण स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है। इस पत्र को सीएचसी या आयुष्मान भारत में सूचीबद्ध अस्पताल में ले जाकर परिवार के सदस्य गोल्डेन कार्ड बनवा सकेंगे। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तरह सभी सुविधाएं मिलेंगी। कहा कि मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के दायरे में न आ पाने वालों के लिए 'मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की शुरुआत की है।
इन सभी परिवारों को भी अब पांच लाख रुपये सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। ओमप्रकाश राय ने कहा कि सभी लाभार्थी परिवारों को पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। जिनका वितरण स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है। इस पत्र को सीएचसी या आयुष्मान भारत में सूचीबद्ध अस्पताल में ले जाकर परिवार के सदस्य गोल्डेन कार्ड बनवा सकेंगे। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तरह सभी सुविधाएं मिलेंगी। कहा कि मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के दायरे में न आ पाने वालों के लिए 'मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की शुरुआत की है।
डा. मनीष कुमार ने कहा कि यहां पर हीमोग्लोबिन, मूत्र द्वारा गर्भ की जांच आदि की जांच की सुविधा मिलेगी। ब्लाक के उत्तरौली एवं नगसर मीरराय, पटकनियां एवं सुहवल में आरोग्य केंद्र खुल चुके हैं। बीपीएम बबीता सिंह, आशुतोष सिंह, लेखा प्रबंधक आनंद, अभिषेक उपाध्याय, बीसीपीएम सुनील आदि थे।