Today Breaking News

गाजीपुर: माइनर टूटने से 40 एकड़ भूमि जलमग्न


गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर देवकली स्थानीय पंप कैनाल के द्वितीय रजवाहा की मुख्य शाखा बड़नपुर के पास ब्लाक मुख्यालय की ओर जाने वाली माइनर बुधवार की रात एक सप्ताह में दूसरी बार टूट गई। इससे करीब 30-40 एकड़ भूमि जलमग्न हो गई। धान की नर्सरी, पशुओं का चारा तथा सब्जी की फसलें डूब गई हैं। इससे किसान काफी चितित हैं। इस स्थान पर हमेशा बंधा टूटता रहता है। फिर भी विभागीय अधिकारी उदासीन बने हैं। कमलेश पांडेय, गुरु प्रसाद गुप्ता, अमित गुप्ता, मानकी कुशवाहा, सुदर्शन चौहान आदि ने बताया कि इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गई है। किसानों ने आर्थिक क्षति की भरपाई की मांग की है।
'