Today Breaking News

गाजीपुर: पिलर का स्लैब धंसने के बावजूद भारी वाहनों का हो रहा आवागमन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बारा कर्मनाशा पुल के दो नंबर के पिलर का स्लैब तीन दिनों से धंसने के बावजूद ओवरलोड वाहनों का धड़ल्ले से आवागमन हो रहा है। इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को होने के बावजूद अब तक निरीक्षण नहीं किया गया। अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं की गई तो बड़ा हादसा हो सकता है।

ओवरलोड वाहनों के आवागमन से कर्मनाशा नदी पर बने इस पुल के छह पिलरों में से लगभग आधे पिलर कमजोर हो चुके हैं। इनमें लगे सस्पेंशन बेयरिग लगातार बालू लदे ओवरलोड वाहनों के परिचालन के चलते अपनी क्षमता खो चुके है। यूपी की तरफ पुल के दो नंबर पिलर का स्लैब तीन इंच धंसने के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है। जिला प्रशासन की इस उदासीनता से बड़ा हादसा हो सकता है।
'