गाजीपुर: बारात में डीजे बजाने के लिए मना करने पर आक्रोशित बारातियों ने पीट कर की अधेड़ की हत्या, पुत्र गंभीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भुड़कुडा़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर ओड़ासन में मंगलवार की रात डीजे बंद कराने पर भड़के बारातियों ने अधेड़ की मारपीट कर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालपुर ओड़ासन निवासी रामनाथ की लड़की की शादी थी। बड़े धूमधाम से डीजे बजाते हुए बारात गांव के अंदर आयी। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने डीजे की आवाज को कम का अपील किया जिसपर बाराती भड़क गये और दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी।
आक्रोशित बारातियों ने सुधीर राजभर व उनके पुत्र अजय राजभर की जमकर पिटाई कर दी। जिसमे सुधीर राजभर 50 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और उनका पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ भुड़कुड़ा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।