Today Breaking News

गाजीपुर: तनाव दूर करने के लिए करें योगा- डीएम के बालाजी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिला प्रशासन ,आयुष मंत्रालय, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू स्टेडियम गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया। प्रातः काल से ही स्टेडियम में योग  प्रेमियों की भीड़ एकत्रित होने लगी। मानो इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकृति भी मौसम को रात्रि से ही अनुकूल बनाने में लगी रही प्रातः 6:45 होते-होते लगभग 2000 से भी अधिक लोग स्टेडियम में एकत्रित हो गए इस मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी के बालाजी ,मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने दीप प्रज्वलन कर योग दिवस का शुभारंभ किया। 

तत्पश्चात योग प्रशिक्षक रूद्र प्रताप तिवारी ,धीरज राय तथा पारसनाथ सिंह यादव ने प्रोटोकॉल के अनुसार  ताड़ासन ,वज्रासन आसन, भुजंग आसन ,प्राणायाम, अनुलोम विलोम आदि के साथ अभ्यास कराया। जिलाधिकारी सहित सभी ने अभ्यास किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि योग को नियमित रूप से जीवन में सभी अपनाएं। इससे तनाव तो दूर होगा ही कार्य करने की क्षमता में भी वृद्धि भी होगी। मुख्य विकास अधिकारी ने योग दिवस के आयोजन की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया। 

आयोजन को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र, गायत्री शक्तिपीठ ,प्रजापिता ब्रह्मकुमारी, आर्ट आफ लिविंग, समर्पण सेवा संस्थान ,राजकीय महिला पीजी कॉलेज ,कन्वेंट स्कूल, एनएसएस ,एनसीसी ,भारत स्काउट गाइड, महिला एवं बाल विकास विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, योग साधना एवं योग युवा विकास संस्थान, वैलनेस योगा सेंटर ,जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ,जिला होम्योपैथिक अधिकारी सहित सभी का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार सुभाष प्रसाद ने किया।
'