गाजीपुर: दोनों पैरों से दिव्यांग ने सफाई कर दिखाया आईना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नंदगंज देवकली ब्लाक के गांव नैसारा में बजबजा रहीं गंदी नालियों से आजिज आकर गांव निवासी दोनों पैरों से दिव्यांग बृजेश गोस्वामी ने सोमवार को कीचड़ साफ कर जवाबदेहों को आईना दिखाया। इन्हें देखने के बाद अगल-बगल के लोग भी सफाई अभियान में जुट गए।
सफाईकर्मियों के मनमाने रवैये का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि ब्लाक प्रमुख और प्रधान के एक ही घर के होने के बाद भी नैसारा गांव की नालियां बजबजा रहीं हैं। लंबे इंतजार के बाद दोनों पैरों से दिव्यांग बृजेश गोस्वामी को गंदगी से नहीं रहा गया तो उसने अकेले अपने घर के सामने से कीचड़ हटाने में जुट गया।
सफाईकर्मियों के मनमाने रवैये का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि ब्लाक प्रमुख और प्रधान के एक ही घर के होने के बाद भी नैसारा गांव की नालियां बजबजा रहीं हैं। लंबे इंतजार के बाद दोनों पैरों से दिव्यांग बृजेश गोस्वामी को गंदगी से नहीं रहा गया तो उसने अकेले अपने घर के सामने से कीचड़ हटाने में जुट गया।
अपने अगल-बगल के नालियों की भी साफ-सफाई शुरू कर दी। गांव के बुच्चू प्रजापति, प्रदीप गोस्वामी और इकबाल ने बताया कि पूरे गली में कीचड़ भरा होने से आने जाने में बड़ी कठिनाई होती है। सफाईकर्मी हमारे गली में आते ही नहीं हैं। कहते है कि वहां बहुत गंदगी है, एक दो लोगों से साफ नहीं होगा। ऐसा सिर्फ नैसारा में ही नहीं नंदगंज, बरहपुर, इशोपुर गांवों में यही स्थिति देखी जा सकती है।