गाजीपुर: किसानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करें अधिकारी : डीएम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर किसानों के समस्याओं के निस्तारण के लिए बुधवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक हुई। किसानों ने कृषि, विद्युत, पानी, नहर, उद्यान, सोलर पंप, सिचाई आदि विभागों से संबंधित अपनी-अपनी समस्याओं को रखा और लिखित रूप से शिकायत पत्र भी दिया। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। किसानों ने बताया कि धान की रोपाई का समय आने वाला है और नहरों की सफाई अभी तक नहीं हुई है। इससे नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को तत्काल नहरों की सफाई कराते हुए टेल तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया।
नहरों में सफाई कार्य मनरेगा के तहत लगाए गए मजदूरों के द्वारा ही कराने को कहा। पशुओं के टीकाकरण के लिए बताया कि माइक्रोप्लान बनाकर बरसात से पूर्व शत-प्रशित पशुओं का टीकाकरण किया जाए। उन्होंने किसान दिवस की बैठक में खेती में आने वाली समस्याओं के निदान, पानी, विद्युत की उपलब्धता, ग्रामीण रोस्टर के अनुसार नहरों के संचालन, नहरों की साफ-सफाई आदि समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर शीघ्र निस्तारण का आदेश दिया। समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को समय से बीज, पानी, खाद की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। जहां-जहां ट्रांसफार्मर खराब स्थिति में है, उसे तत्काल ठीक करने तथा जर्जर विद्युत तार को अविलम्ब बदलने दें। सीडीओ हरिकेश चौरसिया, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण तथा किसान बन्धु उपस्थित थे।