Today Breaking News

गाजीपुर: वीर अब्दुल हमीद के गांव धामूपुर होते हुए जिला मुख्यालय तक रोडवेज की बस सेवा शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल पांडेय की पहल रंग लाई। मंगलवार की सुबह जखनियां तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जलालाबाद से जिला मुख्यालय के लिए रोडवेज की बस सेवा शुरू हो गई। बस को खुद श्री पांडेय ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान संग हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसके पूर्व बस चालक व परिचालक का माल्यार्पण और मुंह मीठा कराया गया। साथ ही बस के पहले यात्री श्यामा चौहान का भी स्वागत हुआ। 

यह बस प्रतिदिन सुबह साढ़े आठ बजे जलालाबाद से चलकर सांसद आदर्श गांव देवा ,आंबेडकर गांव अमारी, महावीरचक्र वीजेता विजेता वीर अब्दुल हमीद के गांव धामूपुर, सीखड़ी होते हुए भूतियातांड़ से जिला मुख्यालय पहुंचेगी। फिर शाम चार बजे इसी मार्ग से होते हुए जलालाबाद लौटेगीl बस के शुभारंभ के मौके पर जिला पंचायत सदस्य अनिल पांडेय ने बताया कि इस बस सेवा की मांग काफी पुरानी थी। इसके लिए लखनऊ पहुंच कर वह बीते 13 जून को प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मिले थे। उसके बाद यह बस सेवा शुरू हुई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लालबहादुर चौहान एवं संचालन भाजयुमो के जिला मंत्री मनोज यादव ने किया। कार्यक्रम में अशोक यादव, विनोद चौहान, प्राधानचार्य राम अवध यादव, सुवचन पासवान, रामानंद, सुनील दूबे, रामप्यारे यति, भीम शर्मा, राजेश सोनकर, मनोज पांडेय, प्रकाश यादव, डॉ. सुरेश चौहान, सुनेशवर चौहान, ओपी सूरज, सागर विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
'