गाजीपुर: 650 ग्राम हीरोईन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गोराबाजार चौकी इंचार्ज प्रवीण यादव को बुद्धवार की दोपहर तीन हीरोईन तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है। इन तीनों तस्करों के पास से 650 ग्राम हीरोईन बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोराबाजार चौकी इंचार्ज प्रवीण यादव हमराहियों के साथ जमानियां मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे, तभी तीन युवक पैदल ही आ रहे थे कि मुखबिर के इशारे पर तीनों को पकड़ लिया गया और तलाशी लेने के बाद कोतवाली लाया गया। पकड़े गये तस्कर शेखपुर निवासी मन्नन, चंद्रमुनी तथा चंपाबाग निवासी सूरज है। इनके पास से 650 ग्राम हीरोईन बरामद किया गया। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 65 लाख रुपया आंकी गयी है।