Today Breaking News

गाजीपुर LokSabha Election 2019: मनोज सिन्हा का दावा- 2014 से ज्यादा उत्साह से लोग कर रहे हैं मोदी सरकार का समर्थन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर Loksabha Election 2019: 16वें लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण की वोटिंग जारी है। इस बार जनता किस पार्टी को चुनेगी, इसका फैसला 23 मई को हो जाएगा। इस बीच केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का दावा है कि मोदी सरकार के पक्ष में लोगों का समर्थन 2014 से भी अधिक उत्साह के साथ हो रहा है। मनोज सिन्हा ने साथ ही कहा कि एक बार फिर मोदी सरकार का आना तय है।

सिन्हा ने रविवार को मोहम्मदाबाद विधानसभा अंतर्गत अपने पैतृक गांव मोहनपुरा में मतदान करने के बाद पत्रकारों से कहा कि मोदी सरकार के कार्यों को जनता का अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है। लगातार छह चरणों में भारी समर्थन के बाद आज सातवें चरण में भी लोगों का अपार समर्थन प्राप्त हो रहा है। ऐसे में आगामी 23 मई को मतगणना के दिन यह साफ हो जाएगा कि देश की जनता राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है।

सातवां चरण (19 मई) कुल सीट- 59
बिहार: 8 सीट
झारखंड: 3 सीट
मध्य-प्रदेश: 8 सीट
पंजाब: 13 सीट
पश्चिम-बंगाल: 9 सीट
चंडीगढ़: एक सीट
उत्तर प्रदेश: 13 सीट
हिमाचल प्रदेश: 4 सीट

1- बिहार (8 सीट) पाटलिपुत्र, आरा, नालंदा, पटना साहिब, काराकट, जहानाबाद, बक्सर, सासाराम।
2- उत्तर प्रदेश (13 सीट) कुशीनगर,  महाराजगंज, गोरखपुर, बांसगांव, घोसी, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, सालेमपुर।
3- पश्चिम बंगाल (9 सीट) जयनगर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, डायमंड हार्बर, मथुरापुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, जाधवपुर।
4- मध्य प्रदेश (8 सीट) उज्जैन, देवास, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा, मंदसौर।
5- झारखंड (3 सीट) दुमका, गोड्डा, राजमहल।
6- पंजाब (13 सीट) गुरदासपुर, अमृतसर, खादूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, भठिंडा, संगरूर, पटियाला।
7- हिमाचाल प्रदेश (4 सीट)  कांगडा़, मंडी, हमीरपुर, शिमला।
8- चंडीगढ़
'