Today Breaking News

गाजीपुर: खाई कसम, आतंकवाद के खिलाफ लड़ेंगे हम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आतंकवाद के खात्मे के लिए पुलिस महकमे ने मंगलवार को शपथ लिया। पुलिसकर्मियों ने कसम खाई की वे आतंकवाद के खात्मे के लिए हमेशा लड़ेंगे। पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी ने पुलिस लाइन में और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ला एसपी कार्यालय में कर्मचारियों को शपथ दिलाई। सभी पुलिसकर्मी एक स्वर में बोले'हम भारतवासी निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद का डटकर मुकाबला करेंगे, हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव कायम करने और मानव जीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विध्वंसकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।

21 मई 1991 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में शहीद हो गए थे। इस हमले को लिट्टे के आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। राजीव गांधी उस वक्त चुनाव प्रचार के सिलसिले में वहां गए थे। वह एक आमसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनके प्रशंसक फूलों की माला पहना रहे थे। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर आतंकवादियों ने आत्मघाती विस्फोट को अंजाम दिया था। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री की मौत हो गई थी। तभी से राजीव गांधी के सम्मान और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है।

यहां भी दिलाई गई शपथ : आतंकवाद विरोधी दिवस पर कोतवाली, सुहवल, गहमर, रेवतीपुर, दिलदारनगर, जमानियां, जंगीपुर, बिरनो, दुल्लहपुर, मरदह, कासिमाबाद, मुहम्मदाबाद, भांवरकोल, कासिमाबाद, करीमुद्दीनपुर, नोनहरा, सैदपुर, बहरियाबाद, शादियाबाद, खानपुर, सादात समेत सभी थानों पर भी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई।
'