गाजीपुर: वाहनों के खरोंच के कहासुनी के मामले 17 लोगों की पुलिस ने की चालान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जखनिया तहसील क्षेत्र के परसौली गांव में एक व्यक्ति को ठिकाने लगाने की नीयत से आये दूसरे क्षेत्र के 17 लोगों को दुल्लहपुर पुलिस ने किसी ग्रामीण की सूचना पर मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया जिसमें दो गांव के ग्राम प्रधान भी शामिल है। सही समय पर पुलिस पहुंच गयी जिससे बड़ी घटना होने से बच गयी ।विवाद का कारण वाहन के हल्के से खरोच का है ।जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम अमारी रेलवे क्रासिंग के पास परसौली निवासी मंटू सिंह पुत्र अंबिका सिंह अपने वैगन आर कार से कहीं जा रहे थे । कि शादियाबाद थाना के उचौरी गांव निवासी सतीश यादव अपने सफारी गाड़ी से उसी रास्ते से आजमगढ जा रहे थे ।
सफारी वाहन से वैगन आर की हल्की टक्कर हो गयी जिससे गाड़ी में खरोंच आ गया । मौके पर दोनो तरफ से कहासुनी होने लगा लोगों ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत करा दिया लेकिन इस बात की सूचना पुलिस को नहीं दिया ।बुद्ववार को सुवह आठ बजे सतीश यादव सफारी तथा ब्रेजा एवं दो पहिया वाहन से 17 लोगों को लेकर परसौली पहुंचा जिसमें मुस्तफाबाद के प्रधान सुरेश यादव तथा खेताहपुर के प्रधान रामविलास यादव भी थे । सभी मंटू के घर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी देने लगे । यह देख किसी ने इस घटना की सूचना दुल्लहपुर थाने पर दी एस ओ राजेश त्रिपाठी ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी सत्रह लोगों को पकड़कर थाने ले आये । पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराकर सभी का 151में चालान कर दिया ।क्षेत्र में इस घटना की चर्चा जोरों पर रही ।