Today Breaking News

गाजीपुर: ओवरलोड वाहनों के संचालन से होते हैं हादसे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद आए दिन ओवरलोड वाहनों से दुर्घटनाएं होने के बावजूद इस पर रोक को लेकर प्रशासन सख्त नहीं है। नगर सहित इलाके में ऐसे वाहनों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। शासन की ओर से ओवरलोडिग रोकने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। बावजूद नगर के यूसुफपुर बाजार में ट्रैक्टर, पिकप व मैजिक माल वाहनों पर ओवरलोड सामान ढोया जाता है। आए दिन ओवरटेक करने में वाहन पलट जाते हैं। 

इस समय इलाके में सबसे ज्यादा ट्रैक्टरों पर ओवरलोडिग हो रही है। कहने को ट्रैक्टर कृषि कार्य हेतु हैं लेकिन इस समय बाजार से दूसरे जगहों पर माल पहुंचाने, ईंट ढोने, मिट्टी की ढुलाई व गंगा पार से बालू आदि ढोने में प्रयोग हो रहा है। इलाके में तो बालू ढोने के लिए बड़ी-बड़ी ट्रालियां बनवाई गई हैं जो सामान्य ट्राली से कई गुना अधिक लोड कर रही हैं। क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
'