गाजीपुर: सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा शाहफैज एक बार फिर बना जिले का टापर स्कूल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सीबीएसई बोर्ड के 12वीं परीक्षा के परिणाम में एक बार फिर शाहफैज पब्लिक स्कूल ने पूरे जिले में अपना परचम लहराया है। शाहफैज स्कूल के छात्र आशीष त्रिवेदी गणित वर्ग ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का टापर बने हैं।
बायो ग्रुप के उत्कर्ष राज 95.2 प्रतिशत, गणित वर्ग अजुजा ओझा 94.4 प्रतिशत, वेदांत भट्ट 94.4 प्रतिशत, बायो ग्रुप के शशांक शेखर पांडेय 93.2 प्रतिशत कामर्स वर्ग में रितिका गुप्ता 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है। शाहफैज के निदेशक डा. नदीम अदहमी ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होने कहा कि बच्चों और अध्यापकों की मेहनत के बल पर शाहफैज को यह गौरव एक बार फिर हासिल हुआ है।
उन्होने कहा कि शिक्षण कार्य में गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्रदान करने के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं। नदीम अदहमी ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत बना है। विज्ञान वर्ग में 117 छात्र, कामर्स वर्ग में 39 छात्र परीक्षा दिये थे जो सभी बच्चे पास हो गये हैं।