गाजीपुर: ब्रेक बाइडिग से 22 मिनट खड़ी रही संघमित्रा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर बंगलुरू सिटी से दानापुर को जाने वाली डाउन 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस रविवार को ब्रेक बाइंडिग के चलते स्थानीय स्टेशन पर 22 मिनट तक खड़ी रही। ट्रेन के पायलट व गॉर्ड ने ब्रेक बाइडिग ठीक कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया। इसके खड़े होने से अन्य ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।
स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर सुबह 8:29 बजे डाउन संघमित्रा एक्स ट्रेन पहुंचने के बाद खुली तो अचानक कई बोगी के चक्का में ब्रेक बाइडिग होने के चलते ट्रेन खड़ी हो गई। इसकी सूचना ट्रेन के पायलट ने वाकी टाकी से स्टेशन मास्टर को दी। जानकारी मिलते ही स्टेशन कर्मचारियों और ट्रेन के पायलट व गार्ड ने ब्रेक बाइडिग को ठीक करने में जुट गए। करीब 22 मिनट बाद 8:51 पर संघमित्रा को आगे के लिए रवाना किया गया। इस संबंध में परिचालन निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि संघमित्रा एक्स में ब्रेक बाइडिग हो गया था जिसे दुरुस्त कर आगे के लिए रवाना किया गया।