गाजीपुर: गठबंधन के जनसभा में उमड़े जनसैलाब से जिले का सियासी पारा गरम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गठबंधन की जनसभा आरटीआई मैदान में उमड़े जनसैलाब ने जिले का सियासी पारा गरम कर दिया है। राजनैतिक दल के साथ-साथ आम आदमी भी इस जनसैलाब से प्रभावित दिखा। हर व्यक्ति के जुबान पर बस यही सवाल था कि पीएम मोदी की रैली से कितनी भीड़ अधिक है। काई इसे तीनगुना बताता था तो कोई चार गुना। हर लोग अपने-अपने चश्मे से इस भीड़ का अवलोकन कर रहें थे। भीड़ से सबसे ज्यादे उत्साहित सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव दिखे।
सपा सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओ से उत्साहित बहुत ही प्रसन्नसित मुद्रा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आजमगढ से ज्यादा है गाजीपुर का जोश। आयोजक भी भीड़ देखकर बहुत उत्साहित थे। स्वंय प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे इतनी भीड़ आने की उम्मीद नही थी। हमारे उम्मीद से ज्यादा भीड़ आई है। भीड़ का आलम यह था कि पंडाल में कुर्सी से दो गुने लोग खड़े और जमीन पर बैठे थे। इसके बाद मैदान में खुले आसमान में पेड़ो के छायें में और आरटीआई चौराहा से पुलिस लाइन होते हुए पीजी कालेज तक सड़क पर खचाखच कार्यकर्ता झंडा लेकर नारे लगा रहें थे।
कार्यक्रम में आये हुए अतिथियो का स्वागत अफजाल अंसारी ने किया। सनातन पांडेय ने बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। अफजाल अंसारी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, रालोद प्रमुख चौधरी अजीत सिंह, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, बसपा युवा नेता आकाश आनंद को बुके देकर सम्मानित किया। जनसभा में विधायक डा. वीरेंद्र यादव, सुभाष पासी, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव, पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव, पूर्व एमएलसी विजय यादव, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, उत्तर प्रदेश को-आपरेटिव यूनियन के चेयरमैन उमाशंकर कुशवाहा, इंदल राम, डा. नन्हकू यादव, कमलेश गौतम, अब्बास अंसारी, मन्नू अंसारी, धन्नजय मौर्या, लालजी यादव, डा. सानंद सिंह, राजकुमार गौतम आदि लोग उपस्थित थे।