Today Breaking News

गाजीपुर: धूप व गर्मी से लोग बेहाल, बढ़ी बीमारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर तेज धूप व गर्मी से जहां लोग बेहाल हैं वहीं संक्रामक के साथ- साथ गंभीर बीमारियों ने भी तेजी से अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। खासकर डायरिया व ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। वहीं अधिकांश लोग फंगल इंफेक्शन व त्वचा संबंधित रोगों से भी काफी परेशान हैं। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

लू के साथ ही धूल भरी हवाएं चलने से दोपहर में घर से निकलना भी दुश्वार हो गया है। गर्मी से त्वचा के रोगी भी काफी परेशान हैं। किसी के चेहरे पर त्वचा झुलसने के धब्बे दिखाई दे रहे हैं तो कोई फंगल इंफेक्शन से परेशान है। त्वचा रोग के प्रतिदिन 10 से ज्यादा मरीज इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं डायरिया व रक्तचाप से पीड़ित मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। बच्चों में डायरिया व उल्टी दस्त की समस्या बढ़ गई है। मौजूद समय में सुबह दस बजे के करीब तेज धूप में घरों से निकलना मुश्किल हो चुका है। दोपहर 12 बजे मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा जाता है। धूल भरी हवाएं चलने से लोगों को चेहरा ढक कर निकलना पड़ रहा है। ऐसे में चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे मौसम में खान-पान के साथ घर से बाहर निकलने में सतर्कता काफी जरूरी है।

ऐसे करें बचाव
  • दिन में पानी का पर्याप्त मात्रा में सेवन करें।
  • धूप एवं गर्मी से बचने का प्रयास करें।
  • इंफेक्शन से बचने के लिए बासी भोजन व बाजार के खाद्य पदार्थों से परहेज करें।
  • पेट के रोगी पानी उबाल कर सेवन करें।


ये हो रहीं बीमारियां
  • इंफेक्शन से पेट संबंधी रोग।
  • बुखार आना।
  • गर्मी में बेचैनी होने से हृदय रोग।
  • तेज धूप से त्वचा झुलसना व दाने पड़ जाना।
  • गर्मी में गंदगी से त्वचा में फंगल इंफेक्शन की समस्या। लू से बचने के घरेलू उपाय
  • धूप में निकलते वक्त छाते का इस्तेमाल करें।
  • घर से पानी या ठंडा शरबत पीकर बाहर निकलें।
  • तेज धूप से आकर तुरंत ठंडा पानी न पीएं।
  • शरीर में पानी की कमी न हो।
  • पानी में नींबू और नमक मिलाकर दिन में दो-तीन बार पीएं। इससे लू लगने का खतरा कम रहता है।
'