Today Breaking News

गाजीपुर का लाल बीएसएफ जवान गोपाल यादव मुर्शिदाबाद में शहीद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बिरनो थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी बीएसएफ जवान गोपाल यादव (27) शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंगलादेश बार्डर पर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। मृत बीएसएफ जवान के घर पर शनिवार की दोपहर फोन द्वारा बीएसएफ के अधिकारियों ने फ़ोन करके सूचना दिया है। सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। जवान के घर पर क्षेत्रीय लोगों का जुटना प्रारम्भ हो गया है। फतेहपुर गांव निवासी रामबचन यादव के तीन पुत्रों में सबसे छोटे पुत्र शहीद जवान गोपाल यादव 2010 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। 

इनकी शादी भतवलिया गांव निवासी चन्द्रहास पहलवान की बहन सुनीता से 2012 में हुई। शहीद जवान गोपाल यादव की दो पुत्रियां प्रियांजली (5) वर्ष और काजू (2) वर्ष है। इनकी माता सावित्री देवी और पत्नी सुनीता देवी जब मौत की खबर मिली तो दहाड़े मारकर रोने लगी। शहीद की मौत की खबर सुनकर पूरा क्षेत्र गम में डूब गया। शहीद होने की खबर पाकर जिला पंचायत अध्‍यक्ष प्रतिनिधि विजय सिंह यादव शहीद के घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। विजय यादव ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि शहीद का शव पश्चिम बंगाल से गाजीपुर के लिए रवाना हो गया है। रविवार की सुबह तक पहुंचने की संभावना है।

'