गाजीपुर: देश को नया पीएम और गाजीपुर को मिलेगा नया सांसद- विजय मिश्रा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर देश व गाजीपुर की जनता आने वाले 19 तारीख को अपना मतदान कर गाजीपुर का नया सांसद एवं देश का नया प्रधानमंत्री चुनने का अपना पूरा मन बना लिया है जिस तरह से भाजपा की मोदी सरकार अपने पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल में चाहे वह नोटबन्दी, महंगाई, 2 करोड़ रोजगार, जी0एस0टी0 को बिना पूर्ण अध्ययन के लागू करना अपने सभी गलत नीतियों के कारण मोदी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है उक्त बाते नगर के रुइमण्डी इलाके में आयोजित बैठक में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय मिश्र ने कहीं अपनी बात को आगे बढाते हुए श्री मिश्र ने कहा कि हमने अपने पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में सभी वर्गों को एक बराबर ही माना है और कभी किसी को निराश नहीं किया है मैंने स्वयं गाज़ीपुर के विकास के लिए अत्याधुनिक हॉस्पिटल, ट्रामा सेंटर, ऑडिटोरियम एवं मेडिकल कॉलेज का प्रयास किया था और साथ ही युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम को स्वीकृत कराया था सरकार जाने के बाद पूरी की पूरी जनपद की विकास कार्य बंद पड़े हैं आज गाजीपुर का उचित नेतृत्व के अभाव में वह गाज़ीपुर से छीना जा चुका है और भाजपा सरकार की लापरवाही की वजह से हॉस्पिटल में आज दवा, अच्छे डॉक्टरों की कमी और उचित इलाज ना होने के कारण जनता को इलाज के लिए दूसरे शहरों के चक्कर काटने को मजबूर है जिससे गाजीपुर विकास के प्रति वर्तमान भाजपा सरकार कितनी गंभीर है स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है अब इनका जाना तय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाधार चौधरी एवं संचालन पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद ने की कार्यक्रम में उपस्थित रुइमंडी सभासद सुशील वर्मा, विकी अग्रहरी, संदीप श्रीवास्तव पूर्व सभासद, दीपक वर्मा, छन्नू सैनी, मनोज पांडे, अन्नु पाण्डेय, कौशल मिश्रा, रंपत यादव, गोपाल जी वर्मा सभासद, प्रदीप चतुर्वेदी, दीपक उपाध्याय छात्र संघ उपाध्यक्ष, मधुर कांत रावत, कमलेश बॉसफोर, सदानंद गुप्ता, पप्पू प्रजापति, मनीष पांडे, मनहर श्रीवास्तव, लालजी वर्मा, नेहाल अहमद सभासद, पप्पू गुप्ता, किशोर यादव, मनोज चौधरी, गौरव दुबे, इन्दीवर वर्मा, मोनू अग्रवाल, राजू उपाध्याय, ब्रजेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।