Today Breaking News

गाजीपुर: टीम ने कोचिंग सेंटरों में परखे सुरक्षा इंतजाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गुजरात के सूरत में स्थित कोचिंग संस्थान में अगलगी के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। सीओ सदर और मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने सोमवार को टीम के साथ शहर की दर्जन भर कोचिंग सेंटरों में छापेमारी की। कोचिंगों में संसाधनों और अग्निशमन व्यवस्था की जांच की। अधिकतर कोचिंग सेंटरों में अग्निशमन यंत्र नहीं पाए गए। कुछ कोचिंग बेसमेंट में चलते मिले जिनके विरुद्घ विभागीय कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। छापेमारी के दौरान कोचिंग संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। हालांकि दोपहर होने के कारण कुछ कोचिंग सेंटर बंद मिले। 

गाजीपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मानक के विपरीत बड़ी संख्या में कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं। सीओ सदर तेजवीर सिंह और मुख्य अग्निशन अधिकारी समेत आलाधिकारियों ने पड़ताल की। इनमें अधिकतर कोचिंग सेंटर पंजीकृत नहीं है और न ही किसी ने अग्निशमन विभाग से एनओसी ली है।अगर कोचिंग सेंटरों में आग की घटना होती है तो अग्निशमन की गाड़ी पहुंचने के लिए रास्ता भी नहीं है। अधिकांश कोचिंग सेंटर बेसमेंट और गली में संचालित हो रहे हैं जो मानक के विपरीत हैं। अग्निशमन विभाग ने कोचिंग सेंटरों में छापेमारी की तो तमाम खामियां सामने आईं। दोपहर होने के कारण अधिकांश कोचिंग बंद मिले। 

इस दौरान जो खुले मिले, उनमें कई बेसमेंट में संचालित होते पाए गए। कोचिंग तक अग्निशमन की गाड़ी जाने के लिए कोई रास्ता नहीं मिला और न ही अग्निशमन यंत्र मिला। कई कोचिंग संचालक के पास कोई कागजात नहीं मिला। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी अंकुश मित्तल ने बताया कि कुछ कोचिंग सेंटरों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। कोचिंग संस्थान में अग्निशमन यंत्र होना चाहिए। वहां तक अग्निशमन गाड़ी पहुंचने के लिए रास्ता होना चाहिए। कोचिंग संस्थान में आपातकालीन खिड़की होना चाहिए, मानक के अनुसार दो सीढ़ियां होनी चाहिये। आग बुझाने के लिए पानी की पाइप लाइन होनी चाहिए। कोचिंग सेंटर में पार्किंग व्यवस्था और फिक्स फॉर फाइटिंग सिस्टम होना चाहिए।

'