गाजीपुर: अधिक लाभ लेने में उपजाऊ भूमि को बंजर बना रहे किसान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर क्षेत्र के किसान खेत की उपजाऊ मिट्टी कौड़ियों के दाम बेच रहे हैं। फसलों से अधिक मिट्टी की कीमत वसूलने के लिए खेतों से मिट्टी का सौदा कर भट्ठा मालिकों और अन्य ग्राहकों को बेच देते हैं। किसान अपनी ही उपजाऊ भूमि को बंजर बनाने पर तुले हैं।
खानपुर क्षेत्र में करीब दो दर्जन से अधिक ईंट भट्ठे हैं जो बलुहट मिट्टी से ईंट बनाते हैं। भट्ठा मालिकों द्वारा किसानों से चार से पांच हजार रुपये प्रति बिस्वा जमीन खरीदी जाती है और छह से आठ फीट गहराई तक खोदकर मिट्टी निकाल ली जाती है। इससे अगल-बगल के खेतों की मिट्टी का क्षरण भी होता है। सैदपुर के कृषि अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि जमीन तल से चार फीट की गहराई तक मिट्टी में उर्वरा शक्ति, फसलों के लिए जरूरी मैग्नीशियम, खनिज आदि जैविक व रासायनिक तत्व मौजूद रहते हैं।
कृषि योग्य उपजाऊ भूमि से पांच फीट से अधिक गहरा गड्ढा खोदकर मिट्टी निकाल लेने से खेत बेकार हो जाता है। 200-300 रुपये प्रति ट्रैक्टर ट्राली की कीमत पर ग्राहकों द्वारा मिट्टी खरीदकर मकान निर्माण और अन्य कार्यों में उपयोग किया जाता है। कृषि विभाग और प्रशासन की ओर से किसानों को जागरूक करना होगा। साथ ही हेल्थ कार्ड के माध्यम से उन्हें इस प्रकार खेतों की उपजाऊ मिट्टी को बेचने से रोकने का प्रयास करना चाहिए।