गाजीपुर: मजबूत लोकतंत्र को गाजीपुर में 58.60 फीसदी मतदान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लोकसभा चुनाव 2019 में रविवार को हुए मतदान में गाजीपुर लोकसभा में कुल 58.60 प्रतिशत मतदान हुआ। गाजीपुर लोकसभा के कुल 18 लाख 67 हजार 712 मतदाताओं में से 10 लाख 94 हजार 450 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जखनियां विधानसभा में 59.93 प्रतिशत मतदान हुआ, जखनियां के कुल 4 लाख 8 हजार 920 मतदाताओं में से दो लाख 45 हजार 77 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सैदपुर विधानसभा में 58.43 प्रतिशत मतदान हुआ, सैदपुर के तीन लाख 67 हजार 686 मतदाताओं में से कुल दो लाख 14 हजार 848 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
गाजीपुर सदर विधानसभा में 61.19 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमे गाजीपुर के कुल तीन लाख 44 हजार 738 मतदाताओं में से दो लाख दस हजार 949 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जंगीपुर विधानसभा में कुल 61.02 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमे जंगीपुर के तीन लाख 49 हजार 617 मतदाताओं में से दो लाख 13 हजार 348 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे कम जमानियां विधानसभा में 52.99 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिसमे जमानियां के तीन लाख 96 हजार 617 मतदाताओं में से दो लाख दस हजार 228 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। बलिया लोकसभा के जहुराबाद में 60.85 प्रतिशत और मुहम्मदाबाद विधानसभा में 53.46 प्रतिशत मतदान हुआ। ईवीएम के खराब होने की घटनाओं को छोड़कर शेष मतदान शांतिपूर्वक रहा। समाजवादी पार्टी के युवा नेता सत्या यादव ने बताया कि हमें नंदगंज पुलिस ने बिना कसूर हमको नजर बंद कर दिया।